अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 969
औरैया: जिले में शनिवार को चार राजस्व, दो पुलिसकर्मियों व एडीएम की स्टेनो समेत 27 और पॉजिटिव मरीज पाए गए। शनिवार को मिले मरीजों के साथ जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 27 और मरीज पाए गए हैं।
यह भी देखें…औरैया में स्वच्छता जागरूकता के लिए भोजन के साथ बांटी गयी झाडू
जिनमें सदर तहसील के चार राजस्व व फफूंद थाने के दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनके अलावा ककोर भाग्यनगर में पांच, शहर के मोहल्ला ठठराई व संत रविदास नगर दिबियापुर में तीन-तीन, अरियारी सहार में दो नए मरीजों के अलावा प्रेमानंद आश्रम औरैया, पसैया अछ्ल्दा, पुर्वा रावत सहार, इकघरा सहार, कृष्णा नगर दिबियापुर, जैतपुर फफूंद, गल्लामंडी फूफंद व अम्बेडकर नगर अजीतमल में एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।