Home » बंदरों के हमले से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से गिरा अधेड़, हुई मौत

बंदरों के हमले से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से गिरा अधेड़, हुई मौत

by
बंदरों के हमले से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से गिरा अधेड़, हुई मौत
बंदरों के हमले से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से गिरा अधेड़, हुई मौत

औरैया में 4 महीने के अंदर बंदरों के हमले से बचने की कवायद में हुई दूसरी मौत

औरैया। औरैया नगर में बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन जानलेवा होता जा रहा है। बंदरों के हमले से बचने की कवायद में करीब 4 महीने पहले गौरैया तालाब के निकट रहने वाले एक अधेड़ की छत से गिरकर मौत हो गई थी वहीं शुक्रवार रात नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में छत से गिरे एक और अधेड़ की मौत हो गई।

यह भी देखें : प्रदेश भाजपा महामंत्री व उपाध्यक्ष सीधे जुड़े हैं औरैया से, प्रदेश भाजपा ने जारी की पदाधिकारियों की सूची

औरैया नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी पत्रकार स्वर्गीय गिरधर गोपाल दुबे के 50 वर्षीय पुत्र राज कुमार दुबे उर्फ राजू शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपने घर की दूसरी मंजिल पर थे। उसी समय उन्हें बंदरों ने खदेड़ लिया जिससे वह हड़बड़ाहट में भागे और घर के दरवाजे पर बनी सड़क पर जा रहे ऑटो गिर पड़े। ऑटो पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें आनन-फानन जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में लिखित देते हुए कहा कि वह मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। बताया जाता है कि मृतक अपने मांं-बाप की इकलौती संतान थे , तथा उसके तीन बच्चे हैं। घर के मुखिया की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

यह भी देखें : औरैया में स्वच्छता जागरूकता के लिए भोजन के साथ बांटी गयी झाडू

बता दें कि अब से करीब 4 महीने पहले औरैया नगर में ही कानपुर रोड पर गौरैया तालाब के किनारे रहने वाले 55 वर्षीय सुरेश की भी मौत उस समय हो गई थी जब वह बंदरों से बचने की कवायद में अपने घर की छत से नीचे गिर पड़े थे। कई दिन के उपचार के बाद सुरेश ने दम तोड़ दिया था।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई गांव का जनसंपर्क अन्य स्थानों से टूटा..

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News