अछल्दा। औरैया जिले के थाना अछल्दा क्षेत्र के ग्राम चिमकुनी में दुःखद घटना घटित हो गयी जहाँ पिता के सामने पुत्र देखते देखते नदी में डूब गया। आपको बतादें की यह घटना उस समय हुई जब सेंगर नदी में मछली पकड़ने गए पिता को उसका बेटा बुलाने नदी पर पहुँचा तो वो भी मछली पकड़ने के लिए बंशी लकड़ी की डोर से फेंकने लगा, उसी समय उसका पैर फिसल जाने से वह पानी के तेज बहाव में डूब गया।
यह भी देखें : औरैया में 51 नए कोरोना संक्रमित और मिले अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 942
पुत्र को डूबता देख पिता भी नदी में कूद पड़ा लेकिन बेटे का पता नही चला। वहीं ग्रामीणों ने 112 को डायल कर सूचना दी ,मौके पर पहुँची पुलिस ने नदी में जाल डलवाकर खोजबीन आरम्भ की। बताते चले कि ग्राम बघईपूर निवासी दिनेश कुमार सक्सेना सेंगर नदी पर मछली पकड़ने के लिए गए थे। किसी कार्य के चलते उनका 22 वर्षीय पुत्र ब्रजेश सक्सेना उन्हें घर पर वापस बुलाने के लिए नदी पर पहुँच गया ।
यह भी देखें : कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्राम पंचायत हलिया में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन
जहाँ बेटे ने नदी में मछली पकड़ने के लिए काटा फेंका ,उसी दौरान उसका भी पैर फिसल गया। नदी के पानी तेज बहाव में डूबते देख उसका पिता दिनेश भी वेटे को बचाने के लिए नदी में कूद गया ।काफी खोजबीन करने पर पता नही चल सका तो उसने आवाज लगाई, राहगीरो ने चिल्लाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तारिख़ खान मौके पर पहुँच कर उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुँचकर ग्राम चिमकुनी से दिवरिया तक जाल लगवा दिए। उसी के चलते ग्राम दिवरिया के पास युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी देखें : लापता हुए किशोर की तलाश में पुलिस की टीमें गठित हुई, छापेमारी