Home » प्रदेश सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, ट्वीट कर कहीं यह बात

प्रदेश सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, ट्वीट कर कहीं यह बात

by

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही अच्छी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से एक के बाद एक छोटे बड़े मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरने की कोशिश की है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के छोटी बड़ी घटनाओं को लेकर गंभीरता से आवाज उठा रहे हैं और योगी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। गौरतलब है उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को डिलीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” उप्र में शिक्षा-व्यवस्था बदहाल है. जो संरचनात्मक विकास सपा काल में हुआ था उसका संवर्द्धन तो दूर संरक्षण तक इस भाजपा सरकार में नहीं हुआ है. विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में बहुत अंतर है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा सबके लिए संभव नहीं है. ये सरकार शिक्षा को न जाने कब महत्व देगी.”।

यह भी देखें…गौमाता पर बनने वाली फिल्म में अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी निभाएंगी मुख्य भूमिका, पंचनद चंबल वैली के भी दृश्य फिल्म में होंगे

यह भी देखें…यूपी विधानसभा में आज 17 अहम विधेयक पेश करेगी योगी सरकार

गौरतलब हो कि इससे पहले अखिलेश यादव चाहे वह कानपुर अपहरण का मामला हो या फिर आगरा बस हाईजैक का मामला हो इन सब मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना बताया था। अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह डाला कि प्रदेश सरकार पर ही एफ आई आर होनी चाहिए। प्रदेश में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है लेकिन मौजूदा सरकार इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं दिखाई दे रही है।

यादव ने कहा कि भाजपाकाल में उप्र की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है। बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है?’

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News