Home » हिंसाग्रस्त संभल में लौट रही है शांति,उपद्रवियों के पोस्टर जारी

हिंसाग्रस्त संभल में लौट रही है शांति,उपद्रवियों के पोस्टर जारी

by tejaskhabar

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद अब जनजीवन पटरी पर आने लगा है वहीं पुलिस ने उपद्रवियों की धर पकड़ के लिये पोस्टर जारी किये हैं। संभल में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल अभी भी तैनात है। बवाल में शामिल इक्कीस व्यक्तियों के नाम पते सहित फोटो पुलिस ने जारी किए हैं, इसके साथ ही पुलिस ने पत्थरबाजी करते हुए भी लगभग चार दर्जन व्यक्तियों के फोटो जारी किए हैं जिनमें कुछ व्यक्ति चेहरे पर नकाब लगाए हुए दिख रहे हैं। गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश पर रविवार को संभल की जामा मस्जिद में हो रहे सर्वे के दौरान उपद्रव हो गया था। उपद्रव में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा पुलिस के अनेकों अधिकारियों सहित काफी तादात में जवान भी घायल हुए थे एवं एक डिप्टी कलेक्टर को भी चोट लगी थी।

यह भी देखें : फिल्म ‘परिंदा’ के प्रदर्शन के 35 साल पूरे

हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान वर्क एवं संभल के सपा विधायक नवाब इकबाल के पुत्र सुहेल इकबाल सहित सात व्यक्तियों को नामजद एवं लगभग पच्चीस सौ अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई थी। संभल तहसील के अंतर्गत के स्कूल कॉलेजों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया था एवं इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद है। तीस नवंबर तक के लिए संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब संभल के स्कूल कॉलेज भी खुल रहे हैं तथा बाजार भी खुल रहा है। कुल मिलाकर संभल में धीरे-धीरे शांति लौट रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News