Home » सीएम ने अपने आवास पर की उच्चस्तरीय बैठक, अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की…

सीएम ने अपने आवास पर की उच्चस्तरीय बैठक, अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की…

by
CM YOGI
CM YOGI

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के साथ सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सीएम ने बैठक में कहा कि प्रयास किया जाना चाहिए कि कन्टेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड टेस्ट हो जाए। तभी कन्टेनमेंट जोन बनाने का उद्देश्य पूरा होगा। कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोविड अस्पतालों में डाॅक्टरों की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद कानपुर नगर, लखनऊ तथा वाराणसी के कोविड चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और तेज किए जाने पर बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। इसके दृष्टिगत यह कार्य अत्यन्त सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों से नियमित संवाद बनाकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी देखें…पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी की हालत स्थिर और नाजुक

लखनऊ के कैंसर संस्थान में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय स्थापित किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक जनपद में एल-2 कोविड चिकित्सालयों के बेड्स की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें…महंत नृत्यगोपालदास भी कोरोना पॉज़िटिव निकले

कल प्रदेश में 87216 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 35,01,127 टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में 49709 एक्टिव मामलों में से 22408 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक होम आइसोलेशन में 43101 लोग जा चुके हैं इनमें से 20398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 5 सैंपल के 2990 पूल लगाए गए जिसमें से 435 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 198 पूल लगाए गए जिसमें से 29 में पॉजिटिविटी देखी गई।

यह भी देखें…अकबरपुर सांसद भोले सिंह के छोटे भाई राजेन्द्र सिंह राजू भी निकले कोरोना पॉजिटिव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News