मैनपुरी। मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए नामांकन सेट खरीदे गए। जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य के नेतृत्व में सपा की टीम ने कलेक्ट्रेट से नामांकन सेट खरीदे। तेजप्रताप 21 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। भाजपा और बसपा द्वारा अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव ने सांसद चुनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट पर नामांकन हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
करहल से तेज प्रताप के लिये खरीदे नामांकन पत्र
104