Home » पैसों के विवाद में दो युवकों ने की भाई भाभी की हत्या

पैसों के विवाद में दो युवकों ने की भाई भाभी की हत्या

by
पैसों के विवाद में दो युवकों ने की भाई भाभी की हत्या

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में गुरुवार को पैसों के लिए सगे भाइयों ने अपने ही भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर टेकारी निवासी धर्मेंद्र तिवारी उर्फ धन्नो तिवारी (35) तथा उनकी पत्नी रोली तिवारी (32) अपनी मां से पैसे मांग रहे थे। मां ने अपने दो अन्य पुत्रों को भी बुलाया और कहा कि जो भैंस बिकी है, उसका पैसा वह किसी को नहीं देंगी। इस पर भाइयों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और दो भाइयों ने अपने सगे भाई धन्नो तिवारी और भाभी रोली तिवारी की कुल्हाड़ी से कटकर हत्या कर दी।

यह भी देखें : बरेली में रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

हत्या की रिपोर्ट मृतक के ससुर ने दो सगे भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई है । हत्यारे फरार हैं। उधर घटना की जानकारी पाते ही पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन प्रेम गौतम मौके पर पहुंचकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को हत्यारो की गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया है। पूरे गांव में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर कई थानों का फोर्स मौजूद है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News