अयाना। थाना क्षेत्र के लालपुर में हरे नीम के पेड़ों पर आरी चलाए जाने का वीडियो शनिवार को किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। साथ ही ट्वीट कर वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगा हरे पेड़ों की कटान कराने का आरोप लगाया।
यह भी देखें : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एसडीएम का बाबू
मामले में रविवार को वन दरोगा पवन कुमार ने लालपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वन दरोगा ने बताया कि अयाना निवासी भानु प्रताप उर्फ भंते द्वारा चार हरे नीम के पेड़ काटे गए हैं। युवक की ओर से कटान को लेकर कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाए गए हैं। आरोपी से जुर्माना वसूलकर कार्रवाई की जाएगी।