Home » बरेली में प्रेमिका की हत्या कर की आत्महत्या

बरेली में प्रेमिका की हत्या कर की आत्महत्या

by
बरेली में प्रेमिका की हत्या कर की आत्महत्या

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने होटल में अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने मंगलवार देर शाम बताया कि रोडवेज के पास एक होटल में 18 अगस्त की रात एक युवक और युवती आकर ठहरे थे। युवक ने होटल के रजिस्टर में अपना नाम मोहम्मद आलम और खुद को कोतवाली के मोहल्ला आजमनगर का निवासी लिखा। पुलिस के मुताबिक जिस लड़की का शव होटल से बरामद किया था उसकी शिनाख्त फरजाना उर्फ शब्बो निवासी थाना शाही के रूप में हुई है। आशंका है कि आजमनगर निवासी आलम ने ही फरजाना की हत्या को अंजाम दिया था। जांच में पता चला कि सोमवार शाम को फरजाना (28) की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उधर सोमवार की रात जीआरपी को सूचना मिली कि धनेटा क्रासिंग थाना फतेहगंज पश्चिमी में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई है।

यह भी देखें : बुंदेलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा की अनेक सम्भावनाएं: योगी

जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मंगलवार को उसकी पहचान मोहम्मद आलम हसनैन कुरैशी के रूप में हुई।
मोहम्मद आलम कुरैशी होटल के पास स्थित मोहल्ला आजमनगर का रहने वाला है। होटल में कमरा बुक कराते समय जमा किए गए आधार कार्ड से आलम कुरैशी की पहचान हुई है। हालांकि, रूम लेते वक्त लड़की की कोई आईडी जमा नहीं कराए जाने से होटल प्रबंधन की भूमिका भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इसे होटल के मैनेजर व स्टाफ से पूछताछ में जुटी है। होटल मालिक करनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को मोहम्मद आलम की आईडी से उनके यहां कमरा किराये पर लिया गया था। युवक के साथ युवती भी पहुंची थी।

यह भी देखें : लखनऊ में सिपाही ने पत्नी को गोली मार कर की आत्महत्या

नियमानुसार, ऐसे मामले में रूम में रुकने वाले सभी लोगों की आईडी जमा कराई जानी चाहिए, लेकिन होटल स्टाफ ने ऐसा नहीं किया। होटल में रूम लेने के बाद मोहम्मद आलम ने किसी वक्त अंदर युवती की किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और दरवाजा बंद कर वहां से फरार हो गया। सोमवार को आलम कुरैशी होटल से बाहर जाता दिखा था। कर्मचारियों ने यह सोचकर कमरे की ओर ध्यान नहीं दिया कि लड़की अंदर है। मंगलवार को जब कमरे से दुर्गंध आना शुरू हुई तो थाने में सूचना दी गई। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News