इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला जज की अदालत ने दो मासूम बहनों की हत्यारी बड़ी बहन को उम्र कैद की सजा सुनाई है जबकि उसके प्रेमी को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया है। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि आठ अक्टूबर 2023 को थाना बलरई क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में जयवीर सिंह पाल की बेटियो शिल्पी (7) और रोशनी (5) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी।
यह भी देखें : दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना को अंजाम देने में 21 वर्षीय बड़ी बेटी अंजली पाल उर्फ अंजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अंजू छोटी बहनो से बॉयफ्रेंड से मिलने की शिकायत करने से नाराज थी। मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए अंजली पाल को आजीवन कारावास और दस हजार रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई है।