54
औरैया | अयानाअजीतमल कोतवाली क्षेत्र कावड़ चढ़ाकर मोटर साईकिल से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी। युवक की मौत की खबर जैसे ही कस्बा अटसू में फैली वैसे ही उसके घर पर कोहराम मच गया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अटसू के मौहल्ला लोहिया नगर निवासी प्रमोद सक्सेना किसान है और खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। वड़ा पुत्र अमर सक्सेना उम्र 22 बर्ष अटसू में ही मोटर साइकिल मिस्त्री का कार्य करता था जो रविवार दोपहर बजे शिंघी रामपुर कावड़ भरने अपने साथियो के साथ गया था। शिंघी राम पुर से कावड़ भरकर वह रात्रि मे दिवकली मंदिर पर कावड़ का जल चढ़ाने गया था।
सोमवार को अमर सक्सेना अपने साथी विकास पुत्र रज्जन कुशवाहा के निवासी अटसू के साथ मोटर साईकिल से देवकली से जल चढ़ा कर अटसू अपने घर आ रहा था रास्ते में मुरादगंज हाइवे पर मोटर साइकिल का बैलेंस बिगड़ने से मोटर साइकिल मौके पर डिवाइडर से टकरा गई और एक्सीडेंट हो गया जिसमे दोनो लोग घायल हो गये मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने एंबुलेंस की साहायता से दोनो को औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टर ने अमर सक्सेना को गंभीर हालते में कानपुर रिफर कर दिया। रास्ते में उसकी अकबर पुर के पास उसकी मृत्यु हो गयी। अमर सक्सेना के दो बहने अंजली 18 बर्ष जो चेन्नई नेवी में सेवारत है और आमिनी 16 बर्ष है तथा जयपाल 14 बर्ष अभय 12 बर्ष दो भाई है। अमर अपने भाई बहनो में सबसे बड़ा था। कोतवाली के प्राभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि औरैया जिला अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ है जिसमें अटसू निवासी एक युवक की मौत की खबर मिली है मौके पर दरोगा उदय बीर सिंह को भेजा गया है पंचनामा भरकर पोस्टामर्टम के लिये शव भेजा गया है।