95
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। मोदी ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि “श्री नटवर सिंह जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध योगदान दिया। वह अपनी बुद्धिमत्ता के साथ-साथ विपुल लेखन के लिए भी जाने जाते थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”