Home » फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर, 110 गिरफ्तार, 2 की मौत, 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर, 110 गिरफ्तार, 2 की मौत, 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

by

बेंगलूर: बेंगलुरु में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि भड़की हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 से अधिक पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। हालांकि इस पूरे मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कांग्रेसी विधायक श्री निवास के भतीजे को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसी पोस्ट को लेकर बीती रात बेंगलुरु में हिंसा भड़क उठी और जमकर बवाल हुआ। फिलहाल शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है और 2 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यह भी देखें…पीएम ने अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की मीटिंग

मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर धडाकेबाज बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन अंतर्गत उग्र भीड़ से झड़प के दौरान पुलिस आयुक्त सहित करीब 8 पुलिसकर्मी हो गए हैं। सभी का नजदीकी अस्पताल पर इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक मूर्ति के भतीजे ने पैगंबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विधायक के घर तोड़फोड़ की।

यह भी देखें…प्रणव दा की हालत हुई गंभीर , वेंटिलेटर पर है पूर्व राष्ट्रपति

पुलिस आयुक्त के मुताबिक ‘उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है और डीजे हल्ली व केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।’ तो वही बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा, शहर में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 110 लोगों को गिरप्तार किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।  फिलहाल हिंसा पर काबू पा लिया गया है और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News