अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के पूराकलन्दर थाना के अन्तर्गत नगर पंचायत भदरसा में नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज को निलम्बित किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने नाबालिग बच्ची से गैंग रेप के मामले में थानाध्यक्ष पूराकलन्दर रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को निलम्बित किया है।
यह भी देखें : रजवाहा में डूबने से बालक की मौत
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आते ही कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है।