Home » सास बहू व बेटा सम्मेलन में बताए गए सीमित परिवार के फायदे

सास बहू व बेटा सम्मेलन में बताए गए सीमित परिवार के फायदे

by
सास बहू व बेटा सम्मेलन में बताए गए सीमित परिवार के फायदे

ग्राम प्रधान ने नव दंपत्ति को दी शगुन किट और प्रतिभागियों को किया पुरुस्कृत

फफूंद । स्वास्थ्य उप केंद्र देवरपुर पर बुधवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई वहीं प्रधान पिंकू यादव ने नव दंपति को शगुन किट प्रदान की साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया ।
विकास खण्ड भाग्यनगर के गांव देवरपुर में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर आयोजित सास बहू और बेटा सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई । इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पिंकू यादव ने नव दंपत्ति को शगुन किट देते हुए कहा कि इस सम्मेलन का मतलब ये है कि सरकार द्वारा बताई गई बातों को आप लोगों तक पहुंचाया जाए जिससे आप लोग लाभ ले सकें ।

यह भी देखें : दहेज हत्या के आरोप चार को आजीवन कारावास

इस मौके पर 165 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इसमें 70 बहुएं, 70 सास व 44 बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ अफसर निकता सिंह, एएनएम यशवनी दुबे, आशा कमला देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी, सुमन देवी, कुशमा देवी, ललिता देवी, राम लली, संगिनी माधुरी देवी सहित काफी लोग उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News