Home » वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री से बात कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री से बात कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

by

लखनऊ: वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह जी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग जी को मण्डलों का भ्रमण कर अस्पतालों में कोविड बेड्स की संख्या में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना महामारी से संबंधित सभी जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा किसी भी यारह की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेग।

01 से 15 जुलाई 2020 के मध्य 80,000 से अधिक टीमों के माध्यम से विशेष कोविड-19 सर्विलांस अभियान चलाया गया। इस दौरान 1,80,007 लक्षण युक्त व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर कोविड की जांच कराई गई। प्रदेश में स्थापित समस्त कोविड हेल्प डेस्क पर एवं सर्विलांस टीमों को कुल 1,11,424 पल्स ऑक्सीमीटर एवं 1,14,125 इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेश में L-1 के 1,23,460, L-2 के 15,812 एवं L-3 के 12,490 बेड स्थापित किए गए हैं। इनमें से 4,000 के ऊपर बेड पर ICU की सुविधा उपलब्ध है। इसे अगस्त माह के अन्त तक बढ़ाकर 8,000 तक करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी देखें…पीएम ने अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की मीटिंग

निरन्तर सर्विलांस हेतु 70,000 से अधिक टीमों का गठन कर क्रियाशील किया गया तथा अब तक 8.30 करोड़ व्यक्तियों को बचाव के उपाय में संवेदीकृत किया गया तथा 85,000 लक्षण ग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी टेस्टिंग की कार्यवाही की गई। प्रदेश में विगत 15 दिनों से प्रतिदिन लगभग 01 लाख व्यक्तियों की जांच की जा रही है, जो संपूर्ण देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर टेस्टिंग दर 14,175 है, जबकि देश का औसत 18,086 है।

यह भी देखें…प्रणव दा की हालत हुई गंभीर , वेंटिलेटर पर है पूर्व राष्ट्रपति

प्रदेश के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में 115 ट्रूनैट मशीन स्थापित कर त्वरित जांच की सुविधा दी जा रही है। मरीजों के उपचार में आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग कर मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। अगस्त माह में कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर घट कर 0.6% रह गई है, जबकि सकल मृत्यु दर 1.7% है। प्रदेश में अब आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। गत वर्ष जुलाई माह में ₹10,926 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई थी, जिसकी तुलना में इस वर्ष जुलाई माह में ₹10,675 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है।

यह भी देखें…औरैया में करंट की चपेट में आ छत से गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

विगत एक माह में देश में किए गए कुल कोविड टेस्टिंग में प्रदेश का योगदान 16.76% रहा है। अब तक प्रदेश में 33.14 लाख कोविड टेस्टिंग की जा चुकी हैं। अगस्त माह के अन्त तक 17 अतिरिक्त लैबों में RT-PCR की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लगभग 13 लाख नए रोजगारों का सृजन हुआ है। मनरेगा के अन्तर्गत अब तक 19.76 करोड़ मानव दिवस का सृजन करते हुए ₹4,041.82 करोड़ मानदेय का भुगतान किया गया है, जो देश में सर्वाधिक है। आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत दिनांक 07 अगस्त, 2020 को ऑनलाइन ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित कर ₹9,680 करोड़ के वित्तीय ऋण स्वीकृत कर वितरित किए गए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News