Home » प्रणव दा की हालत हुई गंभीर , वेंटिलेटर पर है पूर्व राष्ट्रपति

प्रणव दा की हालत हुई गंभीर , वेंटिलेटर पर है पूर्व राष्ट्रपति

by
प्रणव दा की हालत हुई गंभीर , वेंटिलेटर पर है पूर्व राष्ट्रपति
प्रणव दा की हालत हुई गंभीर , वेंटिलेटर पर है पूर्व राष्ट्रपति

कोविड पॉजिटिव होने से हालात और नाजुक हुए

नई दिल्ली: आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल की स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं उनका कोविड -19 टेस्ट भी पॉजीटिव पाया गया है। उन्हें 10 अगस्त को गंभीर हालत में दोपहर 12.07 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अपने एक बयान में कहा, अस्पताल में जांच के बाद खुलासा हुआ कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा थक्का है, जिसकी वजह से उनका जीवन बचाने के लिए एक सर्जरी करना आवश्यक था। आपातकालीन सर्जरी के बाद भी वह वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी देखें : औरैया में करंट की चपेट में आ छत से गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

उन्होंने 10 अगस्त को ट्वीट किया था, एक अलग इलाज के लिए अस्पताल आया हूं और यहां आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट कराएं।
मुखर्जी के यह खबर साझा करते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान सहित कई दलों के नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी ।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में कोरोना का क़हर, 24 घंटे में मिले 5130 नए मामले…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सुनकर चिंतित हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

यह भी देखें : यूपी में बाढ़ का क़हर, सरयू और शारदा नदी उफान पर…

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News