Home » शराब के लिए 50 रुपए ना देने पर चचेरे भाई की हत्या,दो गिरफ्तार

शराब के लिए 50 रुपए ना देने पर चचेरे भाई की हत्या,दो गिरफ्तार

by
शराब के लिए 50 रुपए ना देने पर चचेरे भाई की हत्या,दो गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर इलाके के अकबरपुर गांव में शराब पीने के लिए मात्र 50 रुपए के विवाद में अपने की चचेरे भाई की ईटों से कुचल कर हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के दोनों आरोपियों के कब्जे से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली ईंट को बरामद कर लिया गया है।

यह भी देखें : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिले कै विभिन्न स्कूलों में किया गया शिक्षा सप्ताह का आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि 20 और 21 जुलाई की दरम्यानी रात बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में शराब पीने के विवाद में 50 रुपए के लेनदेन को लेकर अपने चचेरे भाई शिशुपाल शाक्य (45) की ईंटों से कुचल कर हत्या के शव को वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फेंक दिया गया था। बसरेहर पुलिस थाना प्रभारी समिति चौधरी ने पूरे मामले की जांच के बाद शिशुपाल के चेचेरे भाई ब्रजपाल और शिवम उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News