- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किनारे भी रेल लाईन बनाने की मांग
- गीता शाक्य ने मुखर की दशकों पुरानी मांग
औरैया | सालों पहले औरैया शहर में रेलवे लाईन होने का सपना दिखाया गया था। इसके लिए केंद्र सरकार ने सर्वे भी कराया था। जिसमें फफूंद से कोंच लाइन और बिंदकी फतेहपुर से इटावा। लेकिन यह सपना धरातल पर नही उतर सका। आज यह मुद्दा फिर से राज्यसभा में गूंजा। राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने इस बार कन्नौज से बिधूना होते हुए जालौन तक व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हमीरपुर से इटावा तक रेल लाईन बिछाने की मांग की है।
यह भी देखें : योगी ने गुरु पूर्णिमा पर गोरक्षनाथ की परंपरानुसार किया विशिष्ट पूजन
सोमवार को राज्यसभा के सदन में राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने कहा की रेल भारत विकास का इंजन है। रेल आधारित विकास ने कई क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है लेकिन औरैया के लोग कई सालों से रेल आधारित विकास की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यहां रेल संभावना को लेकर कई बार सर्वे हुआ और लाखों रुपया खर्च हुआ।इसके पश्चात भी औरैया के लोगों को रेल सुविधा नहीं मिली। उन्होंने कहा की कन्नौज से बिधूना औरैया होते हुए जालौन तक व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किनारे हमीरपुर से औरैया होते हुए इटावा तक नए रेल लाइन का सर्वे करके रेल परियोजनाओं को अतिशीघ्र जमीन पर उतारा जाए जिससे नए विकास की संभावनाओं को पंख मिल सके। उप सभापति श्री हरिवंश ने गीता शाक्य का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।