कंचौसी,औरैया। सहार ब्लॉक के कस्वा कंचौसी बाजार सेंट्रल बैंक के सामने अम्बेडकर कॉलोनी में मोहनलाल के दरबाजे गढ़ा विद्युत पोल कई महीनों से यमराज का रूप धारण किये हुए है। इस पोल से चिपककर कई बंदर और पक्षी स्वर्गलोक सिधार चुके हैं। आम जनता के लिए भी यह पोल कभी भी जान लेवा हो सकता है। मालुम हो कि पोल के ऊपर तार बिल्कुल जर्जर ओर खुले हुए है और इसी की चपेट में आकर बन्दर बुरी तरह घायल होकर तड़प तड़प कर मर जाते है।
यह भी देखें : एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग पर जन जागरण समिति 71 वां ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
अम्बेडकर कॉलोनी में रहने बालों का कहना है कि कई बार विधुत विभाग मे शिकायत करने के बाबजूद भी विद्युत लाइन के जर्जर तारों को नही बदला गया। इस सम्बन्ध में तहसीलदार बिधूना को भी अवगत कराया गया, लेकिन घायल पड़े बंदर को कोई देखने तक नही आया। विद्युत विभाग के जेई को भी सूचना दी गई, लेकिन अभीतक कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल तक नही आया। कस्वे के लोगो का कहना है कि यदि शीघ्र ही इन जर्जर तारों को नही बदला गया तो कभी भी कोई मानवीय घटना घटित हो सकती है।