Home » ललितपुर में सड़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत

ललितपुर में सड़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत

by
ललितपुर में सड़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत

ललितपुर । उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में मंगलवार को सड़़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत हो गई।
जनपद बांदा के कस्बा बबेरू निवासी संदीप (27) अपने घर से समीपवर्ती मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के अंतर्गत कस्बा नौगांव अपनी ससुराल आया हुआ था, वहां से वह अपने साले 26 वर्षीय अमन पुत्र राकेश के साथ ललितपुर अपने जीजा के यहां रखी हुई बाइक लेने के लिए आया था। बाइक लेकर वह थाना महरौनी से टीकमगढ़ के रास्ते नौगांव वापस जा रहा था, वह सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित पड़ोरिया बाग की अंधी मोड़ पर पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ।

यह भी देखें : डीसीएम की टक्कर से टूटा हाईगेज,डीसीएम चालक को पुलिस को सौंपा

इस दुर्घटना में दोनों जीजा साले बाईक सहित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये, वहां से निकल रहे राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया ।
दोनों के पास से बरामद मोबाइल से पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी दी व दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News