Home » मैनपुरी में महिला को जला कर मारने का प्रयास

मैनपुरी में महिला को जला कर मारने का प्रयास

by
मैनपुरी में महिला को जला कर मारने का प्रयास

मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को रुपयों के लेनदेन के विवाद में मोबाईल फोन विक्रेता ने महिला को जला कर मारने की कोशिश की। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांकन गाँव निवासी दीपा चौहान का 80 हजार रुपया ज्योति रोड पर मोबाईल फोन की दुकान संचालित करने वाले दुकानदार अवधेश चौहान पर था।

यह भी देखें : उन्नाव में बस ट्रक में टक्कर,18 मरे 20 घायल

दीपा आज दुकान पर ऊधार के रुपयों का तकादा करने गयी थी। वाद-विवाद में दुकानदार ने दीपा के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश की। दीपा की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दीपा को आग से बचाने की कोशिश की। पुलिस के पँहुचने से पहले दुकानदार भाग गया।
पुलिस ने दीपा को अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां उसका इलाज चल रहा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News