औरैया । महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंत्रालय तहत भारत सरकार द्वारा संकल्प एच ई डब्ल्यू के अंतर्गत 4 अक्टूबर तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय ककोर विकास खंड भाग्यनगर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को विस्तार से बताया गया साथ ही वन स्टाफ सेंटर यूनिट द्वारा सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां पर प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090,112, 1076 एवम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा में सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, कन्यासुमगला आदि की जानकारी प्रदान की गई । चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के गुमशुदा होने व उनके साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने ,अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी व साथ ही उनके अधिकारों के बारे में व टोल फ्री नंबर 1098 पर अपनी समस्या दर्ज कराने की जानकारी उपलब्ध कराई। जागरूकता शिविर में अजय प्रताप सिंह, बंदना बाजपेई, याशिका स्नेहा सिंह अध्यापिका, महिला कल्याण विभाग से रीना देवी, संरक्षण अधिकारी ,सीमा कुशवाह काउन्सलर ,राखी सखी वन स्टाफ सेण्टर सभी लोग उपस्थित रही।