Home » तेज़ रफ्तार कंटेनर ने कार में मारी टक्कर, कार सवार दो लोगो की मौके पर हुई मौत

तेज़ रफ्तार कंटेनर ने कार में मारी टक्कर, कार सवार दो लोगो की मौके पर हुई मौत

by
तेज़ रफ्तार कंटेनर ने कार में मारी टक्कर, कार सवार दो लोगो की मौके पर हुई मौत

औरैया | अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मां शारदा मैरेज के पास रात एक बजे तेज़ रफ्तार कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गए इटावा जनपद के थाना भरेह अंतर्गत पहालन गाँव निवासी पूर्व दस्यु अरविंद गुर्जर की पुत्री नंदिनी का विवाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी गोलू के साथ हो रहा था। ग्वालियर से आई बारात की खातिरदारी में सभी लोग जुटे हुए थे।

यह भी देखें : अज्ञात कारणों से अधेड़ जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर लटकता मिला

विवाह में शामिल होने के लिए पहालन गाँव निवासी सेवानिवृत सैनिक 55 वर्षीय राजवेंद्र सिंह उर्फ लऊया पुत्र नबाब सिंह, उनकी कार का ड्राइवर भरेह थाना अंतर्गत महुआसूँडा गाँव निवासी पप्पू पुत्र जयकरन सिंह, पहालन गाँव निवासी विहंगम सिंह पुत्र गुरुनारायण सिंह, इमिलिया भरेह गाँव निवासी लालजी पुत्र गोविंद सिंह भी आये थे। राजवेंद्र, विहंगम, लालजी को कार से राजवेंद्र कहीं ले जा रहा था। कार को ड्राइवर पप्पू चला रहा था। मैरिज होम से कार जैसे ही निकलकर हाईवे पर पहुंची। तभी औरैया से इटावा की और जा रहा कंटेनर कार से भिड़ गया। लोगो ने किसी तरह कार मे फंसे लोगो को बाहर निकाल कर सी एच सी अजीतमल भेजा। जहाँ डाक्टरों ने राजवेंद्र और पप्पू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद सैंफई रिफर कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News