Home » ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

by
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

ककोर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की औरैया इकाई द्वारा प्रदेशीय आवाहन पर जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।जिला महामंत्री पंकज तिवारी ने कहा की महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है जो कि तुगलकी फरमान है।विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के आदेश करते रहते हैं।जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किये बिना उनको लागू कर पाना सम्भव नहीं है।

यह भी देखें : हाथरस जैसे हादसों को रोकने को तकनीकी कानून की जरूरत : निषाद

प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ला ने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटिलाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की गई तथा 14 मार्च 2024 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में धरना भी किया गया था।तब महानिदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था की डिजिटलाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इसे लागू किया जाएगा किंतु मांगे पूरी नही की गईं।जिला संरक्षक श्रीओम चतुर्वेदी ने कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटिलाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति योजना लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।

यह भी देखें : इटावा में मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा है रोजगार

जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि महासंघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों का प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित मे इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है।जब तक जायज मांगे पूरी नही हो जाती तब तक ऑनलाइन उपस्थिति स्वीकार नहीं है।जिला संगठन मंत्री विवेक द्विवेदी ने कहा कि प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटलाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है।शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कुमार मंगलम,ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल जितेंद्र शर्मा, ब्लॉक मंत्री सहार आशुतोष शुक्ला, प्रचार मंत्री आशीष अवस्थी,शिवेंद्र, मनोज, सुशांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News