औरैया। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बिधूना विधानसभा क्षेत्र का मतदाता अभिनंदन सम्मेलन किया गया। मुख्य अतिथि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि भाजपा की परंपरा है कि वह मतदाताओं को भगवान के रूप में देखती है और हमेशा उनका शुक्रिया अदा करती है। इसके साथ ही बीजेपी जनता से किए गए वादों पर भी चर्चा करती है और रिपोर्ट कार्ड देती है। इसीलिए करोड़ों मतदाताओं के बीच लगातार तीसरी बार एनडीए को मौका दिया है। उन्होंने कहा विपक्ष ने काफी प्रयास किये। सारे विरोधी एक हो गये, लेकिन फिर भी जनता ने तीसरी बार एनडीए सरकार को मौका दिया। मतदाताओं द्वारा देशहित में लिया गया यह निर्णय सराहनीय है।
यह भी देखें : जगन्नाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली
पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि तीसरी बार केंद्र में मोदी जी की हिंदुत्व की ताकत से सरकार बनी है। उप्र की अयोध्या में 500 वर्षो श्री राम मंदिर बना था ।लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल जुटे की मोदी जी को रोक दो क्योंकि सपा के लोगो को सिर्फ सरकार चाहिए क्योंकि उनको लूट का लाइसेंस मिल जाय और लूट अपराध संरक्षण में हो, पर ऐसा भाजपा में संभव नहीं है। संसद में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू हिंसक है हिंदू हिंसक नही है। वही गुजरात में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया की लालकृष्ण आडवाणी का मूवमेंट को हमने हरा दिया, तो उन्होंने झूठ बोला बल्कि यह आंदोलन हिंदुओ का था , लाल कृष्ण आडवाणी सिर्फ आंदोलन में शामिल होकर हिंदुओ का साथ दिया था।आरक्षण तभी तक सुरक्षित है जब तक देश में हिंदू है।
यह भी देखें : रुक-रुक कर हो रही बारिश से गिरा कच्चा मकान
आज गुंडे,माफिया के घर में घी के दिए जल रहे की हमारी 2027 में सरकार आएगी,,उनके सपने को तोड़कर उप्र में एकजुट होकर फिर तीसरी बार उप्र में भाजपा की सरकार बनवाए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नही है बल्कि एकजुट रहकर पार्टी के लिए काम करे। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनन्द सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने संबोधित किया। इस अवसर पर बिधूना नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श मिश्रा,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित बाथम , जिला मंत्री लाल सिंह सेंगर, अनिल शाक्य जी राहुल गुप्ता जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, अभय सेंगर जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति,कन्हैया लाल गुप्ता, अमित मिश्रा बंटू राव दिवाकर मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा हरी नारायन तिवारी विमलेंद्र सेंगर राजेश राजपूत अशोक दोहरे टीटू भदौरिया , मंयक चतुर्वेदी,विकास त्रिपाठी आदि रहे।