पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुवाजे और आवास की मांग
कंचौसी,औरैया। कंचौसी क्षेत्र में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर लगातार हुई बारिश के चलते चलते गरीब-मजदूरों के आशियानों को खतरा पैदा हो गया है। भाग्यनगर ब्लॉक के बिनपुरापुर गांव में बारिश के कारण दो ग्रामीणों के मकान और दीवार भर-भराकर धराशायी हो गए। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे और आवास की गुहार लगाई है।
यह भी देखें : बाढ़ बचाव को लेकर सरकार की समयबद्ध कार्ययोजना का दिख रहा परिणाम: योगी
गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह गौर एवम् ब्रजेंद्र कुमार दोनों सगे भाई का कच्चा मकान बारिश की मार नहीं सह पाया और भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय मकान में कोई नहीं था। पीड़ितों ने बताया मकान गिरने वह किराए के मकान में रहने को मजबूर है, कई बार आवास के आवेदन भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस संबंध में लेखपाल अमरेश कुमार का कहना है कि मुवावजे के लिए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।