सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील अजीतमल में कुल 125 फरियादियों ने आवेदन में से 17 आवेदनों का हुआ निस्तारण
औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने तहसील अजीतमल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसके परीक्षण उपरांत नियमानुसार सारपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे फरियादी को पुनः उसी समस्या के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदक को निस्तारण की कार्रवाई से अवगत भी करायें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समस्याओं से आमजन को निजात मिले इसके लिए किसी भी स्तर पर शिथिलता/लापरवाही न बरती जाए और समयबद्धता के साथ समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील अजीतमल में कुल 125 फरियादियों ने आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 17 आवेदनों का निस्तारण नियमानुसार किया गया।
यह भी देखें : ब्रज के मन्दिरों में फूल बंगला बनाने की मची है होड़
प्रार्थिनी राम देवी पत्नी बृजभान सिंह ग्राम झावर पुर्वा ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि प्रार्थिनी के पति चार भाई हैं और चारों भाइयों के घर व खेत का बंटवारा हो चुका है खेत का लेखपाल द्वारा भी नाप दिया गया है फिर भी प्रार्थिनी का देवर सरनाम सिंह पुत्र नंदकिशोर व पत्नी रेनू देवी कोई न कोई बहाना बनाकर परेशान करते हैं प्रार्थिनी के नाम पर सरकारी आवास आ चुका है जिसे प्रार्थिनी अपने हिस्से की जगह में बनाना चाहती है पर सरनाम सिंह व पत्नी रेनू देवी आवास बनने नहीं दे रहे हैं रेनू देवी बहुत ही झगड़ालू किस्म की महिला है जो हमेशा लड़ाई व मारपीट करने में अमादा रहती है और कुछ भी बोलो तो बलात्कार के झूठे केस में फसाने की धमकी देती है और कहती है कि इससे भी बच गई तो जान से मार दूंगी पहले भी दो लोगों के साथ ऐसा ही कर चुकी है। रेनू देवी किसी बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। प्रार्थिनी का आवास स्वीकृत हुए लगभग एक वर्ष हो गया है और उक्त विपक्षीगढण के कारण आवास नहीं बना पा रहा है। कृपया कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रार्थिनी के परिवार की सुरक्षा एवं न्याय दिलाने की कृपा करें। जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी अजीतमल को मौके पर जाकर प्रार्थिनी की समस्या निस्तारित कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
यह भी देखें : हाथरस दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों को पहुंचायी गयी आर्थिक मदद
प्रार्थी रामगोपाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी जगदीशपुर ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया कि प्रार्थी की उम्र लगभग 76 वर्ष है प्रार्थी को उसके घर से उसके पुत्र व पुत्रवधू ने निकाल दिया है जो मजबूरी में गांव के दूसरे की जमीन पर छप्पर व पॉलीथिन डालकर रह रहा है उसके पुत्र एवं पुत्रवधू उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं प्रार्थी का पुत्र लखनऊ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और पुत्रवधू गांव में रहती है प्रार्थी द्वारा पुत्र और पुत्रवधू की हरकतों से परेशान होकर धारा 7(1) उत्तर प्रदेश भारत पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत वाद न्यायालय और उप जिलाधिकारी अजीतमल में दायर किया था जिसमें आदेश 4 दिसंबर 2023 को पारित किया गया है लेकिन उक्त आदेश को भी उसका पुत्र एवं पुत्रवधू नहीं मान रहे हैं कहते हैं कि ऐसे आदेश तो बहुत होते रहते हैं तुम्हें जो करना है कर लो न घर में रहने देंगे और न ही खाना पानी की व्यवस्था करेंगे।
यह भी देखें : स्माइल ट्रेन ने सात लाख से अधिक चेहरों में लायी मुस्कान
प्रार्थी द्वारा आदेश का अनुपालन कराया जाने के लिए तहसील दिवस में तथा उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे चुका है, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कृपया प्रार्थी की उम्र को देखते हुए न्यायालय उप जिलाधिकारी अजीतमल द्वारा पारित आदेश का अनुपालन सख्ती से करवा कर प्रार्थी को न्याय दिलाने की कृपा करें। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम अजीतमल एवं क्षेत्राधिकारी अजीतमल को न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुलिस विभाग के संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण की कार्यवाही नियमानुसार करना सुनिश्चित करें जिससे आवेदकों को समस्याओं से निजात मिल सके। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, जिला वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामऔतार, क्षेत्राधिकारी अजीतमल, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : बिजली पानी के लिए तरस रहे एमबीबीएस छात्रों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा किया धरना प्रदर्शन
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मिहौली स्थित जनपदीय जल विश्लेषण प्रयोगशाला उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) का किया स्थलीय निरीक्षण
औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने मिहौली स्थित जनपदीय जल विश्लेषण प्रयोगशाला उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) का स्थलीय निरीक्षण किया। लैब केमिस्ट अमित कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्षिण 636 पाइप पेयजल योजनाओं के स्रोतों जल नमूनों के सापेक्ष 535 नमूनों की रासायनिक एवं 471 जैविक की जांच की गयी। साथ ही प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों 1155 नमूनों एवं प्रत्येक ग्राम में क्रियाशील नल संयोजनों से 1615 नमूनों की जल की जांच की गयी है। प्रयोगशाला को National Accreditation Board ForTesting and Calibration Laboratories(NABL)से मान्यता प्राप्त की जा चुकी है। प्रयोगशाला में Total Dissolved Solids(TDS),pH, Turbidity,Chloride,AlKalinity,Total, Hardness, Calcium, Magnesium,Iron, Nitrate,Sulfate, Fluoride,Free Residual,Chlorin,E-coli एवं Total Coliform की जांच की जाती है। निरीक्षण के समय पवन कुमार, सुनितेन्द्र गौतम सहायक अभियंता एवं प्रयोगशाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।