औरैया। मंगलवार को दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने नई धारा 170/126/135 BNSS के अंतर्गत 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान किया गया। जिसमे विनोद कुमार पुत्र राम शंकर निवासी हरचन्दपुर, विक्रम राजपूत पुत्र ध्रुवनाथ ग्राम कन्हई का पुर्वा ,हरिश्चन्द्र पुत्र साहब व अमित कुमार पुत्र बरजोर सिंह निवासी ग्राम सेहुद ,देशराज पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम कन्हई का पुर्वा, निशाकान्त पुत्र बदन सिंह व बदन सिंह पुत्र स्व० सोने लाल निवासीगण शास्त्री नगर कस्वा व थाना दिबियापुर को अन्तर्गत धारा 170 बी०एन०एस०एस० में करने उपजिलाधिकारी कार्या औरैया/बिधूना भेजे गए।
दिबियापुर पुलिस ने नई धाराओं में 7 अभियुक्तों का किया चालान
78
previous post