53
औरैया। कुदरकोट थानाध्यक्ष पूजा सोलंकी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश तिवारी ,का0 अनिवेश शर्मा ,का0 प्रेमवीर सिंह ने मंगलवार को वांछित अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ पिंकू पुत्र स्व० राजकुमार निवासी गुवारी थाना अछल्दा सम्बन्धित धारा 363.366.376 भादवि0,3/4 पाक्सो में मुखविर की सूचना पर वैवाह-भरथना बॉर्डर से करीब 300 मीटर आगे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की तरफ सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा।