Home » पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉज़िटिव

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉज़िटिव

by
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉज़िटिव
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉज़िटिव

खुद ट्वीट कर दी जानकारी, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति और देश के रक्षा और वित्त मन्त्री रहे प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है,। आज दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।

यह भी देखें : नन्हें मुन्नों ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कर मन मोहा

प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं। आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 साल है, ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं।साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया था ।

यह भी देखें : बीएड प्रवेश परीक्षा पर दिखा कोरोना का खौफ, 978 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

विदित हो कि कोरोना वायरस का संकट देश में काफी तेजी से फैलता जा रहा है और अभी तक कई वीवीआईपी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मेदांता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अर्जुन मेघवाल और अन्य कुछ केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा कई राज्य सरकारों के मंत्री भी इस वायरस से संक्रमित हैं. बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लंबे वक्त तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली । कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी ।

यह भी देखें : इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News