औरैया | नगर के रामगढ़ रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ(आश्रम) पर गायत्री जयंती पर्व पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे 2 पालियों में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने आहुतियां डाली।इससे पहले सुबह अखंड जप/साधना में परिजनों ने प्रतिभाग किया।यज्ञ के बाद महिला मंडल ने गायत्री माता का भजन कीर्तन किया।जायंट्स सहेली दिबियापुर ने शर्बत वितरण का कार्यक्रम किया।
यह भी देखें : इटावा में अमृत सरोवर योजना की डिजाइन में खामी से 109 तालाब सूखे
अंत मे सभी ने भण्डारे में जमकर प्रसाद छका।यज्ञ कार्यक्रम जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता ने कराया।विश्वनाथ गुप्ता,पंकज शर्मा,जी के गुप्ता,भानुप्रकाश शर्मा,यतेंद्र यादव,अलकेश कुमार,हरिओम यादव,संजीव गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,राजेन्द्र बहादुर तोमर,रामनरायन सविता,अजय गुप्ता पैराडाइज,रीतेश विश्नोई,अशोक तिवारी,जयप्रकाश विश्वकर्मा(परिव्राजक),योगेश दोहरे,राम आसरे राठौर,रेखा गुप्ता,रजनी गुप्ता,जावित्री देवी,अमित गुप्ता,आलोक बाबू गुप्ता,संध्या अवस्थी(अध्यक्ष जाएंट्स सहेली),डॉ सपना गुप्ता,रोली गुप्ता,पूनम,चंद्रा देवी शर्मा,प्रीती यादव,गौरव शर्मा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि गायत्री परिवार शाखा दिबियापुर के अतिरिक्त औरैया,बिधूना,अछल्दा, अजीतमल,बूढादाना,कुदरकोट, उमरी,नवीमोहन,फफूंद के कार्यकर्ताओं ने गायत्री जयंती पर्व यज्ञ कर धूमधाम से मनाया।