- साइकिल,डीजे,बैल्डिंग,लकड़ी तथा कपड़े की दुकान आयी आग की चपेट में
- पास के मकान से लोगों को भी निकाला बाहर
- सूचना पर पहुंची फायर की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
फफूंद । नगर के तिराहा चमनगंज के समीप नाले के पास स्थित साइकिल की दुकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया । सूचना पर पहुँची चार फायर की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक पांचों दुकानों का सामान जलकर राख हो गया था । बीती रात लगभग 8:30 बजे नगर के तिराहा चमनगंज के समीप नाले के पास मुहल्ला केशरवानी निवासी हारून खां की साइकिल की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर अगल बगल की चार दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया देखते ही देखते पांचों दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया ।
यह भी देखें : एक दिन पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ
आग की ऊँची ऊंची लपटे देख घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी और आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया । सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने फायर की गाड़ियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू कर पाया । हारून साइकिल वाले ने बताया कि उसकी दुकान पर नई साइकिल और साइकिल रिपेयरिंग के अलावा मोटरसाइकिल रिपेयरिंग तथा साइकिल व मोटरसाइकिल के नए टायर ट्यूब भी रखे हुए थे जो पूरी तरह जलकर राख हो गये वहीं एजेंट को देने के लिए नगद 35000रुपए रखे थे वह भी जल गए जिससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है ।
यह भी देखें : प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वहीं उसके बगल में शफीक की गैस बैल्डिंग की दुकान थी जिसमें बैल्डिंग के लिए आई फ्रिज रखी थी उसके बगल में साजिद खान की डीजे की दुकान थी जिसमें कई स्पीकर,मशीनें तथा डीजे का अन्य सामान रखा था जो जलकर राख हो गया इसके अलावा साइकिल की दुकान के पीछे टट्टर में शकील की रेडीमेड कपड़े की दुकान थी जिसमे रखा कपड़े का हजारों का माल जलकर राख हो गया और उसके पास लकड़ी की दुकान का भी सारा सामान जल गया था । सूचना पाकर मौके पर सीओ व तहसीलदार ने पहुंचकर जाँच की।