मैनपुरी | सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन को आउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. राम मोहन की इस उपलब्धि ने मैनपुरी और सुदिती ग्लोबल एकेडमी का गौरव बढ़ाया है शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने के अपने अथक प्रयासों के लिए, सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी के प्रिंसिपल डॉ. राम मोहन को प्रतिष्ठित आउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में 6-7 जून 2024 को आयोजित भव्य समारोह में द इकोनॉमिक टाइम्स ग्रुप द्वारा प्रदान किया गया।
यह भी देखें : महोबा में कुख्यात अपराधी की संपत्ति कुर्क
सुदिती ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने पर पूरे स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकों ने भी प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। सभी ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि उनके नेतृत्व में सुदिती ग्लोबल एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राधारमण तिवारी, डा0 शिवम मित्तल, शशांक दुबे, रामवीर सिंह, राजीव यादव समेत नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।