मैनपुरी | पूरा मामला करहल थाना क्षेत्र का है जहाँ बीते 6 मई को नरेंद्र कुमार की खून से लथपथ डेड बॉडी पुलिस को करहल इलाके के नानमई के तालाब पास मिली थी पुलिस ने मृतक नरेंद्र कुमार के बेटे पवन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था खुलासे में एसएसपी विनोद कुमार ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का बहुत बारीकी से जांच करते हुए पुलिस हत्यारों तक पहुंची और हत्या को अंजाम देने वाले मनू और ऋषि को गिरफ्तार किया है ।
यह भी देखें : टोरंट की लापरवाही से पानी को तरसे लोग
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला मनू के करहल थाना इलाके के गाँव गढ़िया निवासी अभय उर्फ भूरा से वीते सात आठ साल से अवैध संबंध थे बाद में मनू के मृतक नरेंद्र कुमार से तीन चार साल से प्रेम संबंध हो गए थे जिसकी जानकारी पहले प्रेमी भूरा को हो गई थी तभी से वह नरेन्द्र कुमार से द्वेशभाव रखता था वीती 6 मई को साजिश के तहत तीनों ने मिलकर मनू देवी के घर पर नरेंद्र कुमार को बुलाकर पहले शराब पिलाई और बाद में तीनों आरोपियों ने डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और शव को गाँव के पास फेंक दिया वहीं मृतक की बाइक और मोवाइल नानमई स्थित तालाब के पास फेंक दिया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद किया है वहीं हत्या में शामिल शातिर अभियुक्त भूरा की तलाश में जुट गई है।