Home » विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस” पर सीएमओ ऑफिस में हुआ गोष्ठी का आयोजन

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस” पर सीएमओ ऑफिस में हुआ गोष्ठी का आयोजन

by
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस" पर सीएमओ ऑफिस में हुआ गोष्ठी का आयोजन

औरैया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ 0 सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में “विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस” के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया गया। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि 09 से 16 वर्ष की आयु के बीच किशोरियों को पहली बार मासिक धर्म प्रारम्भ होता है यह एक सामान्य प्रकिया है, जो प्रत्येक 28 दिन के अन्तराल पर होती है। इस दौरान किशोरियों को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान दें। खराब कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकीन का प्रयोग करे।

यह भी देखें : लू से होने वाली जनहानि की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने की एडवाइजरी जारी

जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोरी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत समस्त शासकीय विद्यालयों में निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन का वितरण कक्षा 6 से कक्षा-12 तक की छात्राओं को किया जाता है। मासिक धर्म के दौरान किशोरियों में अस्थायी वजन की वृद्धि, सिरदर्द, शरीर मे एंठन और चिडचिडापन होता है, ऐसी स्थिति में परिजनों द्वारा किशोरियों को भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाये तथा किसी भी चिकित्सीय परामर्श हेतु निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर सलाह ली जाये। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० शिशिरपुरी, उप मु०चि०अ० डा० मनोज कुमार, उप मु०चि०अ० डा० राकेश, उप मु०चि०अ० डा० देव नारायण कटियार, जिला कार्यकम प्रबन्धक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक एवं अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News