Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जानिए शनिवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना संक्रमित मरीज

जानिए शनिवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना संक्रमित मरीज

by
जानिए शनिवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना संक्रमित मरीज
जानिए शनिवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना संक्रमित मरीज

जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले ,संख्या हुई 571

औरैया। कोरोना संक्रमण के मामले में औरैया के लोगों की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं, जिले में लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में शनिवार को 14 नए कोरोना पाॅजीटिव मिलने से जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 571 हो गयी है।

यह भी देखें : 9 अगस्त को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, लखनऊ विश्वविद्यालय ने की व्यवस्था

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज 14 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं जबकि 21 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को गये हैं। उन्होंने बताया कि आज जो नये मरीज पाये गये हैं उनमें औरैया शहर में आवास विकास की कांशीराम कालोनी में सात (चार महिला, तीन पुरुष), मोहल्ला बैहन टोला, मोहल्ला गायत्री नगर, सलेमपुर, बबीना भाग्यनगर, अम्बेडकरनगर अजीतमल, मुरादगंज अजीतमल में एक-एक मरीज एवं इटावा जनपद का रहने वाला एक व्यक्ति भी पॉजिटिव निकला है जिसने यहां पर जांच करायी थी और संक्रमित निकला है। जिनमें बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 571 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 350 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, तीन संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 218 मरीज एक्टिव हैं।

यह भी देखें : झोपड़ी में गुजारा करने वाली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे डीएसपी तो छलक आई दोनों की आंखें

जिले में कोरोना पर एक नजर :-

*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 17855
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 16315
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1105
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -571
*अब तक ठीक हुये मरीज – 350
*शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 14
*शनिवार को ठीक हुये मरीज – 21
*शनिवार को लिये गये सैम्पल – 912
*एक्टिव केसो की संख्या – 218
*मृतक मरीजों की संख्या – 03

यह भी देखें : बीईओ, बीएड परीक्षा पर घमासान, अभ्यर्थियों ने सीएम को लिखी चिट्ठी, सैकड़ो की संख्या में किए गए ट्वीट, री-ट्वीट

You may also like

Leave a Comment