पत्नी ने दर्ज कराई थी ऑटो चालक पर हादसे में घायल पति को अगवा करने की रिपोर्ट
अयाना। सड़क हादसे में घायल वृद्ध के लापता होने के मामले में शनिवार को थाना पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बीझलपुर स्थित यूके लिप्टस के बाग के पास से नर कंकाल बरामद कर लिया। बेटे द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार देर शाम को सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल, बबाइन चौकी प्रभारी विमलेश कुमार ने टीम के साथ अयाना- बीझलपुर मार्ग पर खेराडांडे मोड़ के पास से एक ऑटो चालक को पकड़ा।
यह भी देखें : वेब सीरीज इंस्पेक्टर शिवानी का शूटिंग शुरू
पूछताछ के बाद चालक की निशानदेही पर खेराडांडे मोड़ से कुछ दूरी पर मौजूद सुरेश पांडेय के यूके लिप्टस के बाग के पास से एक नर कंकाल को बरामद किया। जानकारी पर आए दिबियापुर थाना क्षेत्र के बूढ़ादाना निवासी रघुराज ने पास में मिले जूते व शर्ट से कंकाल की शिनाख्त पिता प्रभुदयाल के रूप में की। प्रभुदयाल की मौत पर पत्नी कृष्णा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि पांच मई को पत्नी कृष्णा देवी ने अयाना थाना में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी देखें : अटल आवासीय विद्यालय के लिए चयनित बच्चे हुए सम्मानित
बताया था कि 18 अप्रैल की शाम को पति बीझलपुर निवासी रिश्तेदार शिशुपाल सिंह निषाद के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। अयाना- बीझलपुर मार्ग पर सड़रापुर के पास ऑटो पलट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जबकि अन्य सवारियों को मामूली चोटें आईं थी। इसके बाद चालक पति को ऑटो में डालकर ले गया था। इसके बाद से वह लापता थे। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऑटो चालक से पूछताछ की जा रही है।