- नायब तहसीलदार, तीन लेखपाल और 2 पुलिसकर्मी भी घायल
- घायलों में एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल
सहायल: आज दो पक्षों की भूमि विवाद का निपटारा करने पहुँची पुलिस और राजस्व टीम पर कब्जा धारकों ने हमला कर दिया । इस हमले में नायब तहसीलदार , तीन लेखपाल और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
सहायल क्षेत्र के ग्राम असू में दो पक्षों में जगह को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। एसडीएम राशिद अली के आदेशानुसार तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल, सहायल थाने के महिला पुलिस कर्मी असू गांव पैमाइस के लिये पहुंचे। तभी पैमाइस के दौरान एक पक्ष के सुरेश चंद्र पुत्र बांकेलाल ,सुनील कुमार पुत्र शुरेश चंद्र, रेखा देवी पत्नी सुनील कुमार, मधु कुमारी पत्नी अभय कुमार, अभय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, जितेंद्र कुमार ने राजस्व की टीम व पुलिस की टीम पर लाठी डंडों व पत्थर से हमला बोल दिया।
यह भी देखें : झोपड़ी में गुजारा करने वाली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे डीएसपी तो छलक आई दोनों की आंखें
जिसमें नायब तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल, व महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। वहीं दूसरी ओर सुरेश चंद्र व सुनील कुमार के परिवार से दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई। अचानक हुए इस हमले में नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले। हमले में नायब तहसीलदार की बुलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरे पक्ष के रामसिंह राजपूत शिक्षक निवासी तिज्जा पूर्वा ने बताया कि असू गांव में मेरा रोड के किनारे खेत पड़ता है, जिसमे असू गांव के सुरेश चंद्र पुत्र बांके लाल, सुनील कुमार पुत्र सुरेश चंद्र मेरे खेत के सामने दीवाल बनाने लगे।
यह भी देखें : औरैया में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले
इसकी शिकायत मैंने जिलाधिकारी विधूना से की । इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में सुबह झगड़ा शुरू हो गया । सूचना पर राजस्व की टीम व पुलिस की टीम असू गांव पहुंची। एक पक्ष ने पैमाइश के दौरान राजस्व की टीम व पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। नाएब तहसीलदार अभिनव वर्मा का कहना है कि पीछे रामसिंह का खेत पड़ता है,आगे पीडब्ल्यूडी की जगह है। जिसको लेकर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची थी ।