- क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष भी रहे फोर्स के साथ
- लोक सभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने के लिए दिया सन्देश
फफूंद l लोकसभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों में पुलिस व अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। फफूंद थाना क्षेत्र में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील, सामान्य बूथों पर सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की गई ।
यह भी देखें : रेडक्रास सोसायटी की संगोष्ठी का आयोजन
गश्त के दौरान लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित करते हुए कहा कि लोग बिना किसी जोर दबाव के विधानसभा चुनाव का हिस्सा बनें। किसी के लालच व दबाव में बिलकुल भी न आएं।पुलिस के अधिकारियों ने लोगो को अपील लिखे कार्ड भी वितरित करते हुए कहा कि यदि कोई भी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाए या फिर लालच दे तो इसकी सूचना वे पुलिस को दें। लोग बिना डरे निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस व प्रशासन लोगों के सहयोग में हमेशा डटा हुआ है साथ ही अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई l