- दूसरे ने मशक्कत के बाद बचाई अपनी जान मृतक के परिवार में मचा कोहराम
- बंबा में किशोर के डूबने की खबर सुनकर परिजन दौड़ कर पहुंचे।लेकिन नही बच पाई लड़के की जान
औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव से निकले मंगलपुर रजवाहा में एक किशोर की रजवाहे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई जबकि मृतक के तीन भाई ने4तैरकर बाहर निकल आएं, मृतक के साथ उसके तीनो भाई और छोटी बहन साथ में थी। सभी ब्रह्म देव मेला देखने गए थे, जिसमें सभी ने नहाने का विचार बनाया नहाते समय जिसमें से तीनो भाई बाहर निकल आएं।
यह भी देखें : 8 बिछडे परिवारो को मिलाया
जानकारी के अनुसार, किशोर अक्सर भीख मांगने से अपना पेट और परिवार का पेट पालता था।मृतक शिवम के पिता की 5 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है, शिवम भीख मांगकर परिवार का परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक की मां मोहिनी आयदिन बीमार रहती है जिसकी दवाई का इलाज का खर्चा शिवम उठाता था, परिवार पर बड़ा संकट पैदा हो गया है, सूरज नाथ सपेरा, नंदू शर्मा, सहित कई ने लोगो ने आर्थिक प्रशासन से सहायता की मांग की है।परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही जमौली गांव के लोगो का कहना है कि ठेकेदार इंद्रपाल सिंह ने रजवाहे को बहुत ज्यादा गहरा करने से किशोर की मौत हुई है। इस संबद्ध में चौकी इंचार्ज कंचौसी ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।