इण्टर तक मिलेगी 48 हजार रुपए की छात्रवृत्ति
औरैया। सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के 2 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस ) में सफल होकर ना केवल विद्यालय का मान बढ़ाया बल्कि अगले 4 वर्षों तक एक हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से कुल अड़तालीस हजार रुपए की छात्रवृत्ति पाने के हकदार भी बने। बता दें कि जनपद के लिए निर्धारित कोटा 147 के सापेक्ष 145 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं, जिनमें से 2 इस विद्यालय के हैं।
यह भी देखें : इटावा में भाजपा सांसद के खिलाफ उतरी पत्नी मृदुला कठेरिया
भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाले 14 छात्र छात्राओं ने अंतिम तिथि 28 सितंबर तक आवेदन भरे थे। परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित हुई थी। 25 अप्रैल को परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी परिणाम में विद्यालय के सचिन कुमार और गोविन्द सिंह ने सफलता हासिल की है। अब इन्हें अगले 4 साल तक₹1000 प्रति माह के हिसाब से इंटर तक कुल 48 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।