औरैया। इटावा लोकसभा से बीजेपी ने अपने सांसद रामशंकर कठेरिया पर फिर से विश्वास जताकर उन्हें इटावा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित चुनाव की घोषणा होने से पूर्व पहली ही लिस्ट में किया था,चुनाव पास आते ही अब बीजेपी अपनी जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, वहीं जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को ओरैया विधानसभा क्षेत्र के ओरैया देहात मंडल के गांव दौलतपुर, पढ़ींन, माल्हेपुर,, भारसेन आदि गांवों में भ्रमण कर जन संपर्क किया और मतदाताओं से समर्थन मांगा,उन्होंने गाँव दौलतपुर में किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष विजय सिंह के आकस्मिक निधन पर घर जाकर संतप्त परिवार के प्रति शोक-सम्वेदना व्यक्त की।
यह भी देखें : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 27 अप्रैल को आयेंगे मुख्यमंत्री,अजीतमल में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को बताया की लोकसभा चुनाव में कैसे और किस तकनीक से मतदान करना है। कठेरिया ने कहा की कार्यकर्ता हर जाति की लिस्ट बनाकर पता करे कि हर जाति से कितने लोग बाहर गये हुए है, गांव में जो वोट है. उसका 30 से लेकर 35 प्रतिशत तक बाहर है. जो गांव में नही रहता और जो 35 प्रतिशत वोट बाहर है. उसमे भी 90 प्रतिशत वोट हमारा है,और समझाओ लोगों को बीजेपी को वोट डालें,तुम्हे योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो लोग बाहर है उनको फोन से बुलाओ। वही उन्होंने मोदी जी एवं योगी जी के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का जिक्र किया।
यह भी देखें : विकसित भारत के लिये मोदी के हाथ करें मजबूत : योगी
भ्रमण में उमके साथ कानपुर बुन्देलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, विधानसभा संयोजक श्री राम मिश्रा, औटैया देहात मंडल प्रभारी लल्ला शर्मा,मंडल अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह,जिला महामंत्री कुलदीप दुबे ,भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, जिला उपाध्यक्ष अमर चन्द्र राठौर सहित अन्य पदाधिकारी रहे। वही इटावा लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा इटावा सदर में पत्नी डॉ. मृदुला कठेरिया ने मण्डल- बसरेहर के दतावली सहित अन्य गाँवों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की।