औरैया। इटावा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रत्याशी तो पूरे दिन जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं, साथ ही उनकी पत्नी डा मृदुला कठेरिया एवं पुत्र दिव्यांश कठेरिया भी जनसंपर्क अभियान में पूरी तरह से सक्रिय हैं। पत्नी भी सुबह से शाम तक लोगों के घर जाकर पति के समर्थन में डोर टू डोर वोट मांग रही हैं।इटावा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में ,और उनकी धर्म पत्नी डा मृदुला कठेरिया दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अछल्दा मंडल के ग्राम गुनौली, सलेमपुर,वंशी, वैलीपुर, रजुआमऊ सहित आधा दर्जन गांवो में अपने पति के समर्थन में डोर टू डोर वोट मांग रही थीं।
यह भी देखें : भक्तिभाव से मनायी गयी भगवान महावीर की जंयती
वह महिलाओं व अछल्दा मंडल की टीम के साथ जाकर चुनाव प्रचार कर रही थीं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप मेरे पति को समर्थन दीजिये। कहा कि भाजपा सिर्फ विकास चाहती है। ऐसे में आपका साथ जरूरी है। आप मुझे इटावा लोकसभा से फिर मौका और दीजिये। हम आपके क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करेंगे। संपर्क अभियान में उनके साथ अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना,मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह गौर, प्रसन्ना गौर, प्रीति दुबे,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर,हरिओम राजपूत,रजनीश , गोलू सेंगर,शिवा भदौरिया, अंकुल ठाकुर,मोनू चौहान, जितेंद्र यादव, वसीम खान, शिवराम सिंह,सतीश दीक्षित,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंदू तिवारी,सम्राट आदि मौजूद रहे।