71
इंदौर। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये की तेजी लिए रहा चांदी यथावत बताई गई । विदेशी बाजार में सोना 2290 डालर एवं चांदी 2865 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।
सोना 75450 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 83400 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति नग।