Home » शान्ति व सौहार्द के साथ मनाया गया खुशियों का पर्व ईद

शान्ति व सौहार्द के साथ मनाया गया खुशियों का पर्व ईद

by
शान्ति व सौहार्द के साथ मनाया गया खुशियों का पर्व ईद
  • लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
  • ईदगाह में लगे मेले में बच्चों ने उठाया जमकर लुत्फ

फफूंद । रमज़ान के एक महीने के रोज़ो के बाद भाईचारे का सन्देश देने वाला खुशियों का पर्व ईद जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाया गया जहाँ ईदगाह मे ईद की नमाज़ अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नए नए कपड़े पहनकर सरपर टोपी लगाकर सुबह से ही ईदगाह के लिए निकल पड़े जिससे ईदगाह जाने वाले रास्तों पर भीड़ भाड़ से एक अजीब रौनक़ नज़र आई । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर रब के आगे अपने सरों को झुकाकर ईद की नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआएँ माँगी तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देकर ईद की खुशियां बांटी।

यह भी देखें : कुछ अधिकारी भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं: शिवपाल

गुरुवार को खुशियों का पर्व ईद बड़े ही हर्षोल्लास और पुरसुकून माहौल में मनाया गया । सुबह से ही लोग ईदगाह में नमाज़ अदा करने की तैयारियों में व्यस्त हो गए l ईदगाह जाने वाले रास्तों में नमाज़ियों की काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी ईदगाह पहुँच वहाँ लगे मेले से खेल खिलौने खरीदे और मेले का जमकर लुत्फ उठाकर ईद की खुशियां बटोरी। पवित्र माह रमजान के तीस रोज़े पूरे होने के बाद बुधवार को ईद का चांद नज़र आया और गुरुवार को ईद का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय में कई दिन पहले ही ईद की तैयारियां शुरू हो गईं थी तथा गुरुवार को ईद के दिन एक अजीब खुशी का माहौल देखने को मिला ।

यह भी देखें : गांव में घूमते दिखें टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर तो पुलिस को दें जानकारी

औरैया शहर की जमालशाह स्थित ईदगाह में शहर काज़ी सैयद ग़ुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने साढ़े सात बजे फफूंद नगर की बाईपास स्थित ईदगाह में सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती ने आठ बजे तथा जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में क़ारी सैयद मंजर चिश्ती ने साढ़े आठ बजे तथा चपटा स्थित ईदगाह में मौलाना सैयद मुज़फ्फर चिश्ती ने साढ़े सात बजे ईद की नमाज अदा कराई वहीं बाबा का पुर्वा स्थित जामा मस्जिद में मौलाना कारी राशिद ने आठ बजे ईद की नमाज़ अदा कराई। नमाज़ के बाद हज़ारों की सँख्या में लोगों ने रब के सामने दुआ के लिए अपने हाथों को उठाकर मुल्क में अमनचैन व भाईचारा कायम रहने की दुआएँ मांगी ।

यह बी देखें : नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में युवक को 10 साल की सजा

दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गये।वहीं बच्चो ने भी ईदगाह में पहुँच वहाँ लगे मेले से खिलौने खरीदकर ईद का लुत्फ उठाया और नए नए कपड़े पहनकर आपस मे ईद की खुशियां बांटी। इस दौरान ईदगाह के रास्ते पर समाजवादी पार्टी के दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नमाज़ के बाद रास्ते से गुजरने वाले लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की वहीं नगर के तमाम समाज सेवी तथा सभासदों ने भी लोगों को आपसी सौहार्द और खुशियों के पर्व ईद की मुबारकबाद पेश की।नगर पंचायत की ओर से ईदगाह के रास्तों पर कलई डलवाकर साफ सफाई का विशेष ख़्याल रखा गया तो वहीं ईद की नमाज़ के दौरान ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News