डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, कोचिंग पढ़ कर जा रही थी घर
औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भीखेपुर के पास सर्विस रोड तेज रफ्तार बाइक चालक ने साइकिल सवार स्कूली छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव तड़वा बिकु की रहने वाली उपासना (18 वर्ष ) पुत्री शिशुपाल कस्वे में स्थित जनता डिग्री कॉलेज में बी ए की छात्रा थी।
यह भी देखें : ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर…संग्रह सेवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
बुधवार की शाम वह अजीतमल में स्थित एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग पढ़ने के बाद अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह भीखेपुर सर्विस रोड पर पहुंची थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार छात्रा उछल कर दूर जा गिरी और बाइक सवार भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा और घायल युवक अभिषेक कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी विद्यानगर बाबरपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने छात्रा उपासना को मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत की खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भर कर मोर्चरी भेज दिया है।