Home » मुख्यमंत्री ने रिजर्व पुलिस लाइन सहित थाना कुदरकोट का शिलान्यास तथा साइबर थाने का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने रिजर्व पुलिस लाइन सहित थाना कुदरकोट का शिलान्यास तथा साइबर थाने का किया लोकार्पण

by
मुख्यमंत्री ने रिजर्व पुलिस लाइन सहित थाना कुदरकोट का शिलान्यास तथा साइबर थाने का किया लोकार्पण

औरैया । उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस स्थापना सुविधा के सुदृढीकरण हेतु 2310 करोड़ से अधिक के 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास तथा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने तथा 8 जनपद में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई व प्रयागराज एवं कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ करने संबंधी आयोजित कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

यह भी देखें : अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद की अपील खारिज,जारी रहेगी व्यासजी तहखाने में पूजा

उक्त अवसर पर जनपद के थाना कुदरकोट व रिर्जव पुलिस लाइन आवासीय/अनावासीय भवनों का शिलान्यास तथा ककोर स्थित मुख्यालय पर साइबर थाने का लोकार्पण सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, डीआईजी कानपुर क्षेत्र जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे व कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य के कर कमलों द्वारा किया गया।
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस व्यवस्था में उत्तरोत्तर आधुनिकीकरण करके अपराध रोकने में सफल हो रही है |

यह भी देखें : प्रधानमंत्री के खिलाफ गुब्बारे छोड़ने की योजना बनाने के आरोप में कांग्रेसी गिरफ्तार

इसी के दृष्टिगत क्षमता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुरक्षा बलों को मुहैया कराई जा रही है जिससे वह अपने कार्य को भली-भांति अंजाम देकर अपराधियों को उनके निर्धारित जगह (जेल) पहुंचाने में सफल हो रहे है जिससे समाज के हर वर्ग में भय का वातावरण समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News