औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद में किये गये समग्र विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों की शतत समीक्षा कर प्रगति का आकलन करें और अवशेष /लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय रहते गुणवत्तापूर्ण ढंग से लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
यह भी देखें : विकसित भारत के निर्माण के लिये यूपी का विकसित होना जरुरी : योगी
उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यों में दायित्व का निर्धारण करें जिससे अनियमितता /लापरवाही दृष्टिगत होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।